Experiences Shared Experiences Shared
Home Page About Team Join ईश्वरीय खजाना On Various Platforms
× Rajyoga Meditation Course Sakar Murli Project Avyakt Murli Project Mansa Seva Project Teevra Purusharth Project ईश्वरीय ऑडियो लाइब्रेरी
SpARC Projects Experiences Shared समस्या समाधान राजयोग का कमाल
मधुबन की महान आत्माओं के आशीर्वचन Website प्रति शुभकामनाएं Blessings From SURYA BHAI JI प्रशन हमारे उत्तर सूर्य भाई जी के
Madhuban Sewa Brahma Kumaris Websites Brahma Kumaris Centers Donation

HOME
PAGE

SpARC PROJECTS

समस्या समाधान

☰ MENU
बी.के. विजयानंद, जयपुर (राजस्थान)
मैं आत्मा ईश्वरीय खजाना टीम अप्रैल से निम्मित सेवाधारी का पार्ट बजा रहा हूं। अनेक सेवाओं से जुड़कर हमें ऐसा लगा कि जैसे ये सेवाएं नहीं, स्वपुरुषार्थ है। सेवा के दौरान सूर्य भाईजी के वीडियो अनेक बार सुनने से लगा कि अनेक आत्माओं की समस्याओं का समाधान धारण हो गया। अव्यक्त मुरली की पॉइंट्स की इमेज तैयार करना, यह मनन चिंतन का एक तरीका है। साथ ही वीडियो एडिट, लोगो डिजाइन आदि कई कलाएं सीखी। यह टीम सही मायने में ईश्वरीय परिवार है जिस पर स्वयं भाग्यविधाता की छत्रछाया है। करनकरावनहार सब कुछ कराता है। ओम शान्ति
बी.के. सुमन, अजमेर (राजस्थान)
जब से ईश्वरीय खजाना टीम की सदस्य बनी हूँ मुरली पूरी याद रहती है और बाबा के बहुत करीब पहुँची हूँ बाबा ने कैटचिंग और टचिंग पॉवर बढ़ा दी है, अमृतवेले टचिंग भी अच्छी होती है पहले से बहुत हल्की और खुश रहती हूँ परिस्थिति खेल लगती है। थैंक्स बाबा
बी.के. शिल्पा, सिवनी (म.प.)
मुझे बाबा से अब और अधिक निकटता महसूस होने लगी है। योगाभ्यास में विविधता, सहजता ये तो सभी की भांति मैं आत्मा भी अनुभव कर रही हूँ...
बी.के. (भाई / बहन)
हमे राजयोग मेडिटेशन द्वारा कई सारे लाभ हुए जैसे कि अपने पवित्रता और सन्तुष्टता से हर गुण धारण कर पाए और ये दुसरो को भी बापदादा के बेहद की पढ़ाई और पिछले 83 जन्मों की कहानी समझाना, बाबा के प्रेम, पवित्रता और शान्ति के वाइब्रेशनस फेला पाए। हम ईश्वरीय खजाना टीम के बहुत शुक्रगुज़ार हैं। ओम शान्ति
दिशा आर प्रजापति (अहमदाबाद)
मेरी लाइफ में बहुत स्ट्रेस चल रहा था जब मुझे यू ट्यूब के जरिये इस ग्रुप में जॉइन होने का मौका मिला ग्रुप में आने के बाद राजयोग का कोर्स किया बाबा से जुड़ने के बाद लाइफ में बहुत सारे परिवर्तन आये ऐसा लग रहा है कि पहले क्यों अनुभव नहीं हुआ मेने कितनो को ये ग्रुप में जॉइन किया मुझमे चेंज आना शुरू हुआ हैं, मैं बहुत सालो से डिप्रेशन औए नेगेटिविटी में फस रही थी अब बस मुझे आप बी के भाई बहन जैसा बनना है बाबा जैसा बनना है तब मैं सही तरीके से लाइफ जी पाऊँगी, मुझे मधुबन आना है। आप सभी को बहुत बहुत आभार इतने अच्छे थॉट्स देने के लिए। ओम शन्ति
विहान अग्रवाल, पिपरिया (मध्यप्रदेश)
ओम शान्ति
ईश्वरीय खजाना टीम को बहुत सारा अभिनंदन एवं धन्यवाद आपकी वजह से मुरली क्विज, प्रश्नोत्तरी, चारों सब्जेक्ट के मुख्य बिंदु, समाधान (रिकॉर्डेड), मुरली चिंतन रोज पढ़ने व सुनने मिलने लगा जिससे चिंतन मनन को एक निश्चित दिशा मिलने लगी है...निश्चित तौर पर यह लाभ दिनोंदिन बहुगुणित होगा... आप सभी को शुभकामनाये ओम शान्ति
बी.के. (भाई / बहन)
ईश्वरीय खजाना टीम में बहुत ही सुन्दर अनुभव रहा, जीवन पथ में आगे बढ़ने और जीवन में खुशियां प्राप्त हुई इसी दिशा से, बहुत बहुत धन्यवाद।
बी.के. गोरक्षनाथ गवली भाई, शिरूर (महाराष्ट्र)
ईश्वरीय खजाना टीम बहुत अच्छे-अच्छे ज्ञान के मैसेज भेजती है। चित्र रूप में जो समझने में सहज है। जो हमें पुरुषार्थ में बहुत काम आते हैं । आप जो ईश्वरीय कार्य कर रहे हो बहुत ही अच्छा है इससे बहुत सारे आत्माओं को राजयोग और बाबा का परिचय मिलता है, ज्ञान मिलता है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
मनोज कुमार धनजीभाई पटेल, आनन्द (गुजरात)
इश्वरीय खजाना टीम के साथ बहुत ही अच्छा अनुभव मिलता है और ईश्वरीय ज्ञान मिलता जिससे आत्मा की शुद्धि हो गई और हम कौन है और बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
सुधीर अग्रवाल, मानसरोवर (जयपुर)
मैं आत्मा अभी कुछ समय हुआ ईश्वरीय खजाना ग्रुप से जुड़े हुए है, इसमे काफी कुछ नया सिखने को मिला जिसकी आत्मा को काफी समय से चाह थी, शुक्रिया बाबा शुक्रिया ।
अनुज, (हरयाणा)
ओम शान्ति बाप दादा
आपकी इश्वरीय खजाना टीम के माध्यम से मुझे बहुत बाबा का ज्ञान मिला है और इस बात के लिए अपनकी पूरी टीम को शुक्रिया
बी.के. टिंकी, जूनागढ़ (ओडिशा)
ओम शान्ति
महमें ये बताते खुशी हो रही है कि हमने भी साप्ताहिक कोर्स का कोर्स ईश्वरीय खजाना ग्रुप के जरिये व्हाट्सएप पे किआ है। इसके लिए हम सभी भाई-बहनों को धन्यवाद देते हैं। दूसरी खुशी की बात ये है कि आज हम खुद इस परिवार का एक हिस्सा बन हैं और हमें सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है। इसके लिए मीठे विशाल भाईजी का और मीठे बाबा का बहुत बहुत शुक्रिया । शुक्रिया भाईजी और बाबा हम पर विश्वास करने के लिए। हमें ये बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था कि हम भी कभी कॉमेंट्री लिख सकते हैं वो भी बाबा के उच्चारे हुए महावाक्य पर। परंतु बाबा का और आपका का विश्वाश ने हमें ये कर दिखाने की हिम्मत दिलाई है। इसलिए हम तहे दिल से आपको शुक्रिया कर रहे हैं ।
यह सेवा हमारे जीवन में बहत सारि नई-नई उपलब्द्धियाँ ले कर आई है। यह सेवा हमें बाबा के एक-एक महावाक्य को गहराई से चिंतन करने की ओर ले जाती है, जो हमें ज्ञान की नई-नई अनुभव करने में मदद कर रही है। हमने आज तक पूरे अव्यक्त मुरली नहीं पढ़ी है, इसलिये जब भी कोई कमेंट्री लिखने बैठते हैं तो पहले पूरा मुरली का अध्यन कर उसके पॉइंट निकाल फिर उसके आधार पर हम कमेंट्री लिखने की कोशिश करते हैं। और यह प्रयास हमें बेहद अच्छा लगता है। बाबा की मीठी-मीठी मुरली के शब्द हमें पुरुषार्थ की नई-नई ऊंचाई पर ले जा रही है। यह सेवा हमें ईश्वरीय ज्ञान को अपने प्रक्टिकल जीवन में उपयोग करने में बेहद मददगार बन रहा है। यह सेवा हमारे अनमोल समय को सफल करने में अच्छा मदद कर रहा है।
थैंक यू मीठे बाबा और थैंक यू मीठे भाई।
बी.के. देवदत्त कालिया, पठानकोट (पंजाब)
मेरा अनुभव बहुत अच्छा हो रहा है सुबह की मुरली आ जाती है और भीन भिन प्रोग्राम आ जाते हैं और दूसरे बी के भाई बहनों के अनुभव जानने में मिल जाते हैं ईश्वरीय खजाना टीम का धन्यवाद।
चाँद रानी, धरमपुर (हिमांचल)
आपसे जुड़कर मुझे नई राह मिली और ज्ञान में बहुत दृढ़ निश्चय बानी।
सूरज भाई जी की क्लासेज सुन कर बहुत हिम्मत मिलती है, लगता है जैसे बाबा जी सूरज भाई जी द्वारा हो गया सुना रहे जिंदगी में खुशियां बाहर बन के आई।
बी.के. राजीव, रोहिणी (दिल्ली)
ईश्वरय खजाना ग्रुप मे पोस्ट होने वाली पोस्ट, जिसमे खास मुरली से प्रश्न - उतर...एव अलग-अलग ग्यान के पॉइंट...एव 4 सब्जेक्ट, आदरणीय सूरज भाई जी द्वारा प्रॉब्लम से रिलेटेड समाधान.... ये सब से बहुत प्रोग्रेस ओर नई-नई ग्यान की नॉलेज... समझ मिलती है... ओर बहुत हर्षित मेहसूस करते है। कि बाबा का ये स्वीट ग्रुप जो डायरेक्ट माउंटअबू से है... तो ऎसा लगता है जेसे बाबा इस ग्रुप के माध्यम से हर पल साथ है।
बी.के. (भाई / बहन)
ईस टीम से हमे बहुत अच्छा लाभ हुआ जैसे की बाबा की याद अब एकयुरेट, और यर्थाथ रहती है और निरन्तर रहती है, मुरली मंथन अच्छी रीती कर सकते हैं, मुरली से र्चाट प्रश्नावली भर सकते है मुरली चित्र से अच्छी रीती समझसकते हे शुक्रिया सच्चे दिल से उन सबका जो हमारे लीये इस टीम मे सेवा कर रहे हैं।
ओम शान्ति
बी.के. श्रध्दा, पुणे (महाराष्ट्र)
ईश्वरीय खजाना टिम में जुड़ने के बाद जब वरदानों को लेकर इमेजेस बनाने की सेवा मिली तब सेवा को बनाने की सही विधि क्या है? कैसे स्टेप बाय स्टेप कम से कम समय में ज्यादा सेवा हो? इसके बारे में बताया गया। इस बात ने ना सिर्फ सेवा में मदत हुई लेकिन हर कार्य को सफल करने से पहले उसकी सही विधी क्या हो सकती है? इस तरह सोचने का जैसे संस्कार पड़ गया।
ये तो जैसे मुझ आत्मा के लिए ईश्वरीय खजानों में अनेक चाबीओं में पहली गोल्डन चाबी हाथ में लगी। क्योकी इससे पहले कहाँ से शुरू करे, कैसे करे? इसमें ही टाइम वेस्ट जाता था। जो अब आसान लगता है। इसमें हो रही सेवाओं को बाबा खुद करवा रहा है इसकी भासना भी कई बार आती रहती है।
हर दिन कुछ नया पन, नयी सेवायें, नया उत्साह, इस टिम की इन विशेषताओं ने ही सभी मेंमरस् को एक सूत्र में बांध के रखा है । इसी बात से हमेशा इस ग्रुप का सदस्य होने का सिर्फ फिलिंग नहीं आता लेकीन बाबा के नजदीक होने का, मधुबन के नजदीक होने का, अपना वाला फिलिंग, ईश्वरीय परिवार वाला फिलिंग ईश्वरीय खजाना टिम से आता ही रहता है।
शुक्रिया
बी.के. वंदना, (मुम्बई)
बहुत सुन्दर चार्ट बनते है रोज़ के ऐसा लगता रोज़ बाबा होमवर्क देते है और रोज़ आसानी से हम उसे पूरा करलेते हैं। उसमे जो अव्यक्त मुरली से चुने हुए ड्रिल्स और महावाक्य है उससे भी बहुत परिवर्तन आ रहा हैं। हाइलाइटेड मुरली से ज्ञान, योग, धारणा, सेवा के पॉइंट्स निकाल मनन चिंतन करना बहुत आसान हो गया है। विशेष पुरुषार्थ भी फॉलो कर रहीं हूँ, बहुत नवीनता और सहजता गई है पुरुषार्थ में।
आप सभी टीम मेम्बर्स को बहुत बहुत दिल से धन्यवाद।
बी.के. विजयंत, जयपुर (राजस्थान)
मैं आत्मा ईश्वरीय खजाना टीम के साथ अप्रैल से निमित सेवाधारी का पार्ट बजा रहा हूं। सबसे पहले हमें क्वेरी सोल्यूशन की सेवा भाईजी ने दी, जो कि जिज्ञासु को ब्रह्माकुमार-कुमारी बनाने का गोल्डन चांस है।
सेवा ने हमारा अव्यक्त मुरली कोर्स रिवीजन शुरू करा दिया। इमेज तैयार करने से प्वाइंट जेसे अंदर समा जाती है, शक्ति बन जाती है। फिर थोड़े समय के लिए मन-बुद्धि का टाइम-टेबल बनाने की सेवा की जिससे कर्मयोग और स्व के प्रति अटेंशन बढ़ गया। सूर्य भाईजी के वीडियो एडिट करते हुए हमनें युक्तियुक्त उत्तर देना सीखा।
हर सफल हुई सेवा में उस करनकरावनहार का हाथ था जिसके यज्ञ का यह ईश्वरीय खजाना टीम वर्तमान समय अनुसार अति महत्वपूर्ण भाग है।
इस विशेष टीम से जुड़ना महान भाग्य की निशानी है, जिसके लिए दिल से बापदादा का शुक्रिया। मुख्य निमित बने हुए भाईजी का शुक्रिया, हर अति विशेष सेवाधारी का सहयोग के लिए शुक्रिया। शुक्रिया।
ओम शान्ति




Join ईश्वरीय खजाना On Various Platforms
आप सभी ने मेरा सपना पूरा किया - बी. के. सूर्य भाई जी(मधुबन) Video Message
Mruthyunjaya Bhai Ji Image Video Message
Karuna Bhai Ji Image Video Message
Go To Top